Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तहज्जुद की नमाज़ का वक्त, Tahajjud ki Namaz Ka time


tahajjud time


तहज्जुद की नमाज़ का वक्त 
Tahajjud ki Namaz Ka time


आप सभी को मालूम है कि हर नमाज़ का अलग अलग वक्त होता है ऐसे ही तहज्जुद की नमाज़ का भी एक अलग वक्त है

अगर आप सभी नमाजों को वक्त पर पढ़ते हैं तो आप को ज्यादा से ज्यादा सवाब मिलता है

तहज्जुद की नमाज़ का वक्त आधी रात के बाद सो कर उठने से लेकर सुबह सादिक तक होता है इसको  अगर आसानी से समझें  तो

जो वक्त सेहरी खत्म होने का होता है बस उससे पहले का 1 या 2 घंटा सबसे अच्छा वक्त है तहज्जुद की नमाज़ अदा करने का इस लिए कि ये रात का तिहाई हिस्सा होता है 

अगर बोला जाए तो आप ईशा की नमाज़ पढ़ कर सो जाएं और जब आपकी नींद खुले तो तहज्जुद की नमाज़ का वक्त शुरू हो जाता है जो सुबह सादिक से पहले तक होता है

तहज्जुद का वक्त रात के 11 से 12 बजे शुरू हो जाता है सब से बेहतर वक्त बताऊं तो फजर की अज़ान से 1 या 2 घंटा पहले ही तहज्जुद की नमाज़ अदा कर लें 


  इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप।  

Post a Comment

0 Comments