Tahajjud namaz rakat ।। तहज्जुद में कितनी रकात?
आप को Tahajjud ki namaz ki rakat को जानने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि हमारे आका मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम कितनी रकात तहज्जुद की नमाज़ पढ़ते थे
तो आपको बता दूं कि हमारे आका मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम तहज्जुद की नमाज़ 8 रकात पढ़ा करते थे और कभी कभी 12 रकात भी पढ़ लेते थे लेकिन अक्सर 8 रकात ही पढ़ते थे
तहज्जुद की नमाज़ 2 रकात से शुरु हो कर 12 रकात तक होती है और आप 2 , 2 रकात कर के पूरी नमाज़ अदा किया करे
मसअला।
अगर कोई शख्स तहज्जुद नमाज़ पढ़ने में लगा हो और पढ़ते में ही फज्र की अज़ान हो जाए या फिर किसी ने कहा कि सुबह सादिक का वक्त हो गया है तो ऐसी सूरत में अपनी नमाज़ पुरी कर लें
इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप
0 Comments