Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हजरत अली की 20 प्यारी प्यारी बाते-Hazrat Ali Quotes In Hindi

Hazrat Ali Quotes In Hindi


हजरत अली की 20 प्यारी प्यारी बाते-Hazrat Ali Quotes In Hindi 


नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है तो वो भी खुशबूदार हो जाती है


अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाथ काटा जाए


अगर आप किसी चीज़ को नहीं जानते हैं तो उसे जानने में कभी भी संकोच या शर्म महसूस ना करें


नफ़रत से भरे दिल में प्यार से पहाड़ को धूल में बदलना आसान है 


जुबान एक शेर की तरह है अगर आप इसे ढीली कर देते हैं तो यह किसी को भी घायल कर देगी


ज्ञान धन से बेहतर है ज्ञान आपकी रक्षा करती है लेकिन धन आपको इसकी रक्षा करनी होगी


खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं


अपने अंदर के बुराई को देखें और दूसरों के अंदर की अच्छाई को देखें 


किसी का ज़र्फ देखना हो तो उसे इज्ज़त दो, फितरत देखना हो तो उसे आज़ादी दो, नियत देखनी हो तो उसे क़र्ज़ दो, खसलत देखनी हो तो उसके साथ खाना खाओ, सब्र देखना हो तो उस पर तनकीद कर के देख लो , खुलूस देखना हो तो उससे मशवरा कर लो


तंगदस्ती में सखावत करना, गुस्से में सच बोलना और ताक़त होते हुए माफ़ करना अफ़ज़ल तरीन नेकीयों में से है


हमेशा अखलाक से बात करो क्योंकि इंसान पर सबसे ज्यादा मुसीबतें उसकी अपनी ज़ुबान की वजह से आती है


बुरे इंसान की सोहबत से परहेज़ करो क्योंकि वह तलवार की तरह है देखने में खूबसूरत और असर में खतरनाक है


अगर कोई तुमसे भलाई की उम्मीद रखे तो उसे मायूस मत करो क्योंकि लोगों की ज़रूरत का तुमसे वाबस्ता होना तुम पर अल्लाह का ख़ास करम है


तौबा रूह का गुसल है जितनी बार किया जाए रूह में निखार पैदा होता है


जिससे ज्यादा मोहब्बत हो उससे उतनी नफ़रत भी हो सकती है क्योंकि खूबसूरत शीशा जब टूटता है तो खतरनाक हथ्यार बन जाता है 


जब तुम्हें कोई तोहफा दिया जाए तो उससे बेहतर वापस करो और जब कोई नेयामत दी जाए तो उससे बढ़ा कर उसका बदला दो


हमेशा अपनी अपनी छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करो क्योंकि की इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है 


अपनी सोच को पानी के कतरों से भी ज्यादा साफ़ रखो क्योंकि जिस तरह कतरों से दरिया बनता है उसी तरह सोचों से ईमान बनता है


ज़िंदगी में ख़ुद को किसी इंसान का आदि मत बनाना क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज होते हैं जब आप को पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब आप से नफ़रत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है 


रिज़क के पीछे अपना ईमान ख़राब मत करो क्योंकि रिज़क इंसान को ऐसे तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत 


   और भी पढ़ें। ⬇️

हज़रत अली की प्यारी बातें 

Best Motivational Quotes 

हज़रत अली की नसीहत 

मोटिवेशनल लाइंस 

Today motivation


   इस्लामिक सवाल जवाब ⬇️

बे वजू अज़ान पढ़ना

क्या हर जुमा रूहें घर आती हैं ?

अज़ान के वक्त बातें करना ?

कुरान करीम गीर जाए तो?

मुस्लिम औरतों का मंगलसूत्र पहनना ?

मस्जिद में खुद के लिए मांगना चाहिए या नहीं ?

छींक आना कैसा है । छींक का अर्थ ?



      इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप      



Post a Comment

0 Comments