Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या ये बात सही है कि जहां जो इंसान दफ़न होता है वह वहीं की मिट्टी से बना होता है ?

Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब

Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब

  सवाल

क्या ये बात सही है कि जहां जो इंसान दफ़न होता है वह वहीं की मिट्टी से बना होता है ?

जवाब

जी हां ये बात सच है कि इंसान की जन्म उसी मिट्टी से होती है जहां उसे दफ़न किया जायेगा औलोमय केराम ने इस बात को बताया है बल्कि अहादीस से भी साबित है , जैसे कि हुल्यतुल औलिया में है कि नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि कोई बच्चा ऐसा पैदा नहीं होता जिस पर उसकी क़ब्र की मिट्टी ना छिड़की गई हो 

{हुल्यतुल औलिया, जिल्द 2, सफा 280}

फतावा अफ़्रीका में है कि हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि हर मौलूद (जन्म लेने वाले) की नाफ़ में उसके क़ब्र की मिट्टी होती है जिससे उसे पैदा किया और उसी में वह दफ़न होता है 

{फतावा अफ़्रीका,सफा 82}

Post a Comment

0 Comments