Header Ads Widget

Responsive Advertisement

islamic sawal jawab in hindi

 islamic sawal jawab in hindi

islamic images


📝 सवाल     

क्या शादी शुदा औरत अपनी सास के साथ उमराह करने जा सकती है वो भी महरम के बगैर?

📝जवाब       

औरत का बगैर महरम के महज़ सास के साथ उमरे पर जाना सही नहीं क्योंकि शरिअत में किसी भी औरत को शौहर या महरम के बगैर शरई मसाफत यानी 92किलोमीटर या उस से ज्यादा की मसाफत पर किसी जगह जाना हराम है चाहे वह हज व उमराह की इरादे से हो या किसी और मक़सद के लिए हो 

सही मुस्लिम में है

हज़रत अबु सईद खुदरी रज़ीअल्लाहु अनह से मरवी है कि मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया "जो औरत अल्लाह और क़यामत के दिन पर ईमान रखती है उसके लिए तीन दिन या उससे ज्यादा का सफ़र करना हलाल नहीं है मगर जबकि उसके साथ उसका बाप या बेटा या शौहर या भाई या उसका कोई महरम हो"

📚{सही मुस्लिम,जिल्द 1,सफा 434}


🌹🌹🌹🌹🌹

🕋 Islamic Sawal Jawab Group 🕋

🍁🍁🍁🍁🍁

Post a Comment

0 Comments