Islamic Sawal Jawab In Hindi
📝सवाल
मस्जिद के लिए गैर मुस्लिम से चंदा लेना कैसा है?
📝जवाब
गैर मुस्लिम से चंदा नहीं मांगना चाहिए और अगर वह ख़ुद ही दे तो उस में ये खयाल रखा जाए कि इस वजह से वह कोई मुदाखलत तो नहीं करेगा या एहसान तो नहीं जोतलाएगा अगर ऐसी सुरत हो या इस वजह से उसकी ताजीम करनी पड़े तो तब भी उससे नहीं ले सकते
रसूल अकरम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि ,हम किसी मुशरिक से मदद नहीं लेते ,
📚{सुनन इब्न माजा, किताबुल जिहाद, हदीस 2832}
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर रहमां ईरशाद फरमाते हैं कि , और अगर काफ़िर इस तौर पर रुपया देता है कि मस्जिद या मुसलमानों पर एहसान रखता है या उसके सबब मस्जिद में कोई मुदाखलत रहेगी या इस बात का अंदेशा हो कि मंदिर या रामलीला वगैरह में मुसलमानों को चंदा देना पड़ेगा या काफ़िर की ताज़ीम करनी पड़ेगी तो लेना जायज़ नहीं और अगर नियाज़मंदाना तौर पर पेश करता है तो कोई हर्ज नहीं,
📚{फतावा रजविया,जिल्द6, सफा396}
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕋Islamic Sawal Jawab Group🕋
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
0 Comments