islamic sawal jawab in hindi
📝 सवाल
फजर का वक्त ख़त्म होने के कितनी देर बाद क़जा पढ़ी जाए?
📝 जवाब
हुज़ूर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां इरशाद फरमाते हैं कि तुलूअ आफताब के बाद कम से कम 20 मिनट का इंतज़ार वाजिब है, यानी 20मिनट बाद कजा पढ़ सकते हैं
📚{फतावा राजविया, जिल्द 5, सफा 325}
📝 सवाल
क्या तहज्जुद की नमाज़ बगैर सोए पढ़ सकते हैं?
📝 जवाब
तहज्जुद के लिए रात में सोना शर्त है सो कर उठने के बाद इंसान जो नमाज़ पढ़ता है उसे ही तहज्जुद कहते हैं इसी तरह फकीहे आज़म हुज़ूर सदरूशशरीआ मुफ्ती अमजद अली अलैहिर रहमां फरमाते हैं कि सलातुल लैल की एक किस्म तहज्जुद है ईशा के बाद रात में सो कर उठें और नवाफील पढें सोने से पहले जो कुछ पढ़ें वह तहज्जुद नहीं
📚{बहारे शरीअत,जिल्द 1, सफा 677}
📝 सवाल
क्या नमाज़ में हर सुराह से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना चाहिए ?
📝 जवाब
हर रकात में सुराह फातिहा से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना सुन्नत है उसके बाद सुराह पढ़ने के लिए मुस्तहब यानी पढे तो अच्छा और ना पढ़े तो कोई हर्ज नहीं
📚{फतावा राजविया, जिल्द 3, सफा 67}
🌹🌹🌹🌹🌹
🕋 Islamic Sawal Jawab Group 🕋
🍁🍁🍁🍁🍁
0 Comments