Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अगर कोई औरत किसी के निकाह में है और वह निकाह तोड़ना चाहती है तो क्या वह निकाह तोड़ सकती है या नहीं ,islamic sawal jawab

islamic sawal jawab quiz,islamic sawal jawab,islamic sawal jawab in hindi

islamic sawal jawab

 सवाल  

अगर कोई औरत किसी के निकाह में है और वह निकाह तोड़ना चाहती है तो क्या वह निकाह तोड़ सकती है या नहीं 

जवाब  

अल्लाह रब्बुल इज्ज़त ने तलाक़ देने का इख्तियार सिर्फ़ मर्द को ही दिया है ना की औरत को इस लिए तलाक़ मर्द ही दे सकता है औरत नहीं दे सकती हां शौहर की तरफ़ से तफवीज किए जाने पर बीवी को तलाक़ का इख्तियार हासिल हो जाता है लेकिन इस इख्तियार की सूरत में वह खुद को तलाक़ दे सकती है शौहर को तलाक़ नहीं दे सकती 

अल्लामा इब्नआबेदीन शामी लिखते हैं कि अगर मर्द ने औरत को तलाक़ का मालिक बनाया और औरत ने मर्द को तलाक़ दे दी तो तलाक़ नहीं होगा

तलाक़ तफवीज़: शरीअत में तलाक़ देने का असल और पुरा इख्तियार मर्द को दिया है लेकिन अगर मर्द चाहे तो अपना ये इख्तियार बीवी को या किसी दुसरे को दे सकता है इसको फकही इस्तेलाह में "तलाक़ तफवीज़" कहा जाता है और तफवीज़ तलाक़ के बाद औरत को अपना इख्तियार इस्तेमाल करने की मुद्दत शौहर के अल्फाज़ के ऐतबार से मुख्तलिफ हो सकती है

और तफहिमूल मसाइल में है कि, तलाक़ इस्लातन और बिज्जात शौहर का हक़ है और वह जब चाहे इसे इस्तेमाल कर सकता है लेकिन शौहर ये "हक़ तलाक़" बीवी को तफविज भी कर सकता है चाहे निकाह के वक्त करे या बाद में अगर शौहर अपनी बीवी से कहे की तू जब चाहे या जब कभी चाहे या जिस वक्त चाहे या जिस वक्त भी चाहे अपने आप को तलाक़ दे सकती है तो ये हक़ तफविज़ तलाक़ दाईमि और मुवककत होगा तब तक वह उस शौहर की निकाह में है उस हक़ को इस्तेमाल कर सकती है

अलबत्ता अगर बीवी किसी ख़ास मौक़ा पर बाहमी तकरार के दौरान शौहर से तलाक़ का मुतालबा करे और वह जवाब में कहे तुम अपने आप को तलाक़ दे दो या ये कहे कि तुम्हारा मामला तुम्हारे इख्तियार में है कि तुम अपना फ़ैसला ख़ुद कर लो वगैरह और ये कलमात तलाक़ की नीयत से कहे तो अगर बीवी उसी मजलिस में ये हक़ इस्तेमाल कर ले यानी यूं कहे कि मैने अपने आप को तलाक़ दी या मैने अपने नफस का ख़ुद फ़ैसला कर लिया वगैरह तो तलाक़ हो जायेगी और अगर उस मजलिस में ये हक़ इस्तेमाल ना किया तो बाद में उसे ये हक़ हासिल नहीं रहेगा

{तफहीमुल मसाइल, जिल्द 2, सफा 292}

islamic sawal jawab quiz,

islamic sawal jawab,

islamic sawal jawab in hindi

Post a Comment

0 Comments