Header Ads Widget

Responsive Advertisement

islamic sawal jawab in hindi

 islamic sawal jawab in hindi

islamic sawal jawab in hindi

📝 सवाल 

लड़कियां घरों में अगर जीन्स पहन कर नमाज़ पढ़ती है तो क्या उसकी नमाज़ हो जाएगी ?

📝 जवाब 

सबसे पहले तो मैं एक बात साफ़ कर दूं कि लड़कियों को जीन्स नहीं पहनना चाहिए बल्कि ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जिससे जिस्म का उभार ना हो यानि बॉडी का शेप ज़ाहिर ना हो अगर कोई खातून ऐसे कपड़े पहनती है जिससे बॉडी का शेप ज़ाहिर होता है तो ऐसे कपड़े पहनना नाजायज़ और हराम है और इन कपड़ों में जो नमाज़ पढ़ी जाती है तो फिर वह नमाज़ मकरुहे तहरीमि होती है तो जीन्स अगर इतनी चुस्त पहनी हो जो असल में लड़कियों के जीन्स चुस्त ही होता है जिसमें बॉडी का शेप ज़ाहिर भी होता है ऐसे कपड़े पहन कर नमाज़ ना ही पढ़े तो अच्छा है हां अगर कपड़े कोई पहनें हों और किसी बड़े कपड़े या बुरके से अपने आप को कवर कर ले कि बॉडी का शेप भी नज़र ना आए तो फ़िर नमाज़ पढ़ सकती है लेकिन जीन्स कियोंकी वह टखने से उपर होती है तो फिर टखने को भी मुजे से या किसी और चीज़ से कवर करना ज़रूरी होगा अगर जीन्स टखनों से उपर है तो फिर नमाज़ नहीं होगी अब ये मसला घर में है और यह मसला office में भी है तो हमें ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए और अगर आपके घर में कोई भी खातून इस तरह से जीन्स पहन रही है घर में या office में तो फिर इसका खयाल करना चाहिए की वह ख़ुद को अच्छे से कवर कर लें जिससे बॉडी का शेप ज़ाहिर ना हो और टखनों को भी अच्छे से कवर कर लें फिर नमाज़ पढ़ें और फिर एक बार बता दूं कि हमारी इस्लामी खातून को ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए और अगर कोई पहनती है तो उपर बताई गई बातों पर अमल करके नमाज़ पढ़ना चाहिए 



🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕋 इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप 🕋

🍁🍁🍁🍁🍁🍁


Post a Comment

0 Comments