islamic sawal jawab in hindi
📝 सवाल
यौमे जमहुरिया यानी (26 जनवरी) मनाना कैसा है ?
📝 जवाब
हिन्दी मुसलमानों के लिए 26 जनवरी और 15 अगस्त में खुशी मनाना और मुबारक बादी देना बगैर किसी शक व शुबाह के जायज़ और सही है जबकि शरिअत के खिलाफ़ कोई काम न हो
फतावा फकीहे मिल्लत में है कि, 26 जनवरी और 15 अगस्त हर हिंदुस्तानी के लिए खुशी का दिन है क्योंकि 15 अगस्त को अंग्रेज़ों की जुल्म और सितम से तमाम हिंदुस्तानियों को आज़ादी मिली है जिसकी खातिर हज़रत अल्लामा फ़ज़ल हक खैराबादी वगैरह औलोमाए अहले सुन्नत ने फतवा जिहाद दिया था और हजारों हिंदी मुसलमानों ने इसके लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी थीं और 26जनवरी को हिंदुस्तान का क़ानून लागू किया गया था जिस में मुसलमानों को अपने कुछ मुअमलात जैसे कि निकाह, तलाक़, मिरास वगैरह में अहकामे शरइया के निफाज़ की इजाज़त मिली इस लिए ये दोनों दिन तमाम हिंदुस्तानि मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है मगर शर्त ये है कि कोई खिलाफ शरअ काम न करें
📚{फतावा फकीहे मिल्लत,जिल्द 2, सफा 288}
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕋 इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप 🕋
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
0 Comments