नजासातों के अहकामात
सवाल
हदस और नजासत से पाकी हासिल करने में असल चीज़ पानी है
जवाब
जी हां हदस और नजासत से पाकी हासिल करने में असल चीज़ पानी है तहारत सिर्फ़ पानी ही से हो सकती है खाह पानी साफ़ हो या किसी चीज़ से बदला हुआ हो क्योंकि राजेह कौल यही है कि पानी जब पाक चीज़ से बदल जाए और उसकी सूरत ना बदले तो पाकी का वस्फ उससे ना पैद नहीं हो जाता है बल्की वह ख़ुद भी पाक होता है और दूसरी चीज़ को पाक करने के काबिल भी होता है अगर पानी ना मिलें या उसका इस्तेमाल तकलीफ़ देह हो तो तैय्यमुम किया जाए वह इस तरह कि हथेलियां ज़मीन पर मार कर चेहरे का मसह किया जाए
ये बात हदस से पाकी हासिल करने के हवाले से थी
रही बात नजासत की तो जिस चीज़ से भी वह ख़त्म हो जाए वह पाक हो जाएगी पानी हो या कोई और चीज़ क्योंकि नजासत के वजूद को ख़त्म करना मकसूद है वह जैसी भी हो खाह ख़त्म करने वाली चीज़ ठोस हो या जामीद
लेकिन कुत्ते की नजासत में ये इल्तेजाम (एहतियात)ज़रूरी है कि उसे सात बार धोना होगा और उन में से एक बार मिट्टी से धोना होगा
यहां हमें पता चला कि हदस और नजासत में पाकी हासिल करने में क्या फर्क है
📚{मजमुऊल फतावा वररसाइल 2}
0 Comments