इस दुनियां में आपका बाप अकेला इंसान है जो ये चाहता है कि आप उससे ज्यादा तरक्की करे।
मां का प्यार क़िस्मत वालों को मिलता है मां की कदर उन लोगों से पूछो जो इस नेमत से महरूम हैं।
चाहे कितना ही बूढ़ा क्यूं न हो पर घर का मज़बूत खंभा बाप ही होता है।
दुनियां में खूबसूरत रिश्ता वही है जो रूठ जाने पर भी एक छोटी सी मुस्कुराहट से ही मान जाए ।
अपने बाप के लिए अगर कुछ करना चाहते हो तो बस इतना करो कि कोई आपकी वजह से उनकी तरबियत पर उंगली ना उठाए।
बेटे को इतना पढ़ाओ की दहेज़ मांगने की ज़रूरत न पड़े और बेटी को इतना पढ़ाओ कि दहेज़ देने की ज़रूरत न पड़े ।
ज़िंदगी आजमाइशों का समंदर है किसी से लेकर आजमाया जाता है या फिर किसी को बे तहाशा दे कर आजमाया जाता है बस कहीं सब्र की और कहीं शुक्र की आजमाइश होती है ।
पूछा गया कि गुरुर क्या है ? जवाब मिला मिट्टी से बनाए गए इन्सान को अपनी औकात भूल जाना।
इंसान बुरा तब लगने लगाता है जब वह अपने आप को दूसरों से बेहतर समझने लगता है।
अगर दुनियां बेहतरीन जगह होती यहां कोई रोता हुआ जन्म नहीं लेता।
कम खाने में सेहत है कम बोलने में समझदारी है और कम सोना इबादत है।
Speedy Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are available Which is designed in User friendly to handle by Piki Developers. Simple and elegant themes for making it more comfortable
0 Comments