Taqbeer(अकामत)Khade Hokar Sunna Kaisa Hai? तकबीर खड़े होकर सुनना कैसा है?
जब तकबीर कहने वाला (حی علی الصلاۃ) और (حیی علی الفلاح) कहे इमाम और मुक्तादि जो वहां मौजूद हैं उनको सभी उसी वक्त खड़ा होना चाहिए
मगर कई जगहों में तकबीर के शुरू में ही खड़ा होने का रिवाज़ बन गया है और लोग इस रिवाज़ पर इतने अड़ जाते हैं कि हदीस और फेकही किताबों की कोई परवाह नहीं करते, मनमानी ज़िद और हठधर्मी से काम लेते हैं
फतावा आलमगिरी
जो बादशाह औरंजेब आलमगीर रहमतुल्लाह अलैह के हुक्म से आज से लगभग 350 साल पहले उस समय के सभी बड़े बड़े औलोमा ने मशवरे के साथ लिखी, और वो ये है।
मुकब्बीर जिस वक्त (حیی علی الفلاح) कहे तब इमाम और मुक्तादियों को खड़ा होना चाहिए।
{फतावा आलमगिरी, जिल्द 1, किताबुस्सलात, बाब अज़ान, फसल 2, सफह 58}
इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप
0 Comments