Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अज़ान का जवाब और जन्नत



 अज़ान का जवाब और जन्नत 


हज़रत अब्दुल्लाह  इब्न उमर बिन आस फरमाते हैं ;

कि फ़रमाया रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने; 

जब तुम मुअज्जन को सुनो तो तुम भी वही अल्फाज़ कहो जो वो कह रहा है, 

फ़िर मुझ पर दुरूद भेजो , क्यूंकि जो मुझ पर एक दुरुद भेजता है , अल्लाह उस पर दस रहमतें नाजिल फरमाता है,

फिर अल्लाह से मेरे लिए वसीला मांगो वह जन्नत में एक दर्जा है , जो अल्लाह के बंदों में से एक ही के मुनासिब है,

मुझे उम्मीद है कि वह मैं ही हूंगा ,जो मेरे लिए वसीला मांगे उसके लिए मेरी शफ़ात लाज़िम है 



  (मुसलीम शरीफ़)


      

      वाल्लाहो आलमो बिस्सवाब 




Post a Comment

0 Comments