ग़ुस्ल करने का तरीका क्या है – Gusl ka Tarika in Hindi
ghusl ka tarika
السلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکاتہ
दोस्तो Islamic sawal jawab hindi blog मैं आप का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ghusl ka tarika क्या है मतलब ये कि Islamic तरीक़े से कैसे नहाना चाहिए आपको पता है कि हम islam जैसे पाकीज़ा मजहब के मानने वाले हैं तो हमें अपने हर काम islam के बताए हुए तरीक़े से करनी चाहिए
और आप Islamic sawal jawab group पर भरोसा कर सकते हैं आपको इस आर्टिकल में ghusl ka tarika क्या है के मुताबिक़ पूरी जानकारी दी जाएगी तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ें
गुसल क्या है। what is ghusl
तो चलिए शुरु करते हैं कि गुसल क्या है मतलब ये कि गुसल लफ्ज़ (Word) का मतलब क्या होता है तो हम आपको बताते हैं कि ghusl का मतलब होता है शारीर को नहलाना
अगर कोई नापाक हो गया है तो इस्लाम में नमाज़ और दुसरी इस्लामी काम करने से पहले गुस्ल करना ज़रूरी होता है हर उस बालिग इंसान को जो
- सोहबत कर चुका हो
- इंतेकाल हो जाने पर
- जीस लड़की का मासिक धर्म पूरा होने पर
- मणि निकलने पर
गुस्ल का सही तरीका क्या है।ghusl ka tarika
तो फ़िर बताते हैं आपको इस्लामिक तरीक़े से ghusl ka tarika मतलब नहाने का तरीक़ा
नियत करना
"सबसे पहले नियत करना यानि दिल मैं ये इरादा करना कि नजासत से पाक होने और अल्लाह की रज़ा और सवाब के लिए नहाता हूं ना कि बदन साफ़ करने के लिए , नियत " बिस्मिल्लाहीर रहमानीर रहीम मैं नहा रहा हूं पाक और साफ़ होने के लिए "
हाथ गट्टों तक धोना
अपने हाथों के गट्टों को तीन तीन बार अच्छे से धोना और कुल्ली करना
पेशाब की जगह को धोना
इस्तिंजे की जगह को धोना चाहे नापाक हो या ना हो
बदन पर लगी नजासत को धोना
बदन पर जहां भी नजासत लगी हो उसे अच्छे तरीक़े से धोना
वुजू करना
वैसे ही वुजु करें जैसे नमाज़ पढ़ने से पहले करते हैं लेकिन अपने पांव को ना धूलें हां अगर किसी ऊंची जगह पर बैठ कर नहा रहे हों तो आप पांव भी धो सकते हैं
पूरे बदन पर पानी मलना
फ़िर उसके बाद पूरे बदन पर पानी को मलें मतलब हम जैसे अपने बदन पर तेल लगाते हैं उसी तरह पानी से भी मलें और ख़ास कर सर्दियों के महीने में ऐसा ज़रूर करें
दाएं कंधे पर पानी मलना
फ़िर अपने दाएं कंधे पर तीन बार पानी बहाएं
बाएं कंधे पर पानी मलना
फ़िर अपने बाएं कंधे पर तीन बार पानी बहाएं
पूरे बदन पर पानी बहाना
फ़िर अपने पूरे बदन पर तीन बार पानी बहाएं
पांव धोना
अगर आप वजू बनाते समय अपने पांव को नही धोए हैं तो थोड़ा सा पीछे हट कर अपने पांव को अच्छे से धो लें
पूरे बदन पर हाथ फेरना
फ़िर आप अपने पूरे बदन को साबुन से मलें और अगर साबुन नहीं है तो अपने हाथों से मल लें
ऊपर दिए गए ghusl ka tarika से पुरी पाकी हासिल हो जाती है लेकिन अगर कुछ मुस्तहब अमल साथ मैं करते हैं तो इसके सवाब को और भी बढ़ाया जा सकता है
गुस्ल के मुस्तहब्बात
- ज़ुबान से नियत करना
- नहाते में किबले की तरफ़ मुंह न करना जब कपड़े न पहनें हों
- ऐसी जगह नहाना जहां किसी की नज़र न पड़े
- मर्द खुली जगह पर नहाए तो नाफ़ से घुटने तक का जिस्म पर कोई कपड़ा या तहबंद बांध कर नहाए और औरतों का खुली जगह पर नहाना सही नहीं है
- गुस्ल में किसी तरह की बात न करना और न ही कोई दुआ पढ़ना
- नहाने के बाद तौलिया या रुमाल से बदन पौंछना
- पूरे बदन पर तरतीब से पानी बहाना
ghusl ki dua in hindi गुस्ल की दुआ
दोस्तो ghusl ki dua को लेकर लोगों में बहुत से सवाल है कि आख़िर गुस्ल की दुआ क्या है तो आज मैं आपको साफ़ साफ़ बता दूं कि गुस्ल की दुआ होती ही नहीं है सिर्फ गुस्ल का सुन्नत तरीक़ा होता है
ग़ुस्ल के कितने फर्ज होते हैं?
गुस्ल तीन फर्ज़ है, 1किल्ली करना 2नाक में पानी डालना 3 पूरे बदन पर पानी बहाना की कोई हिस्सा सुखा न रह जाए
गुस्ल के बाद बदन का कुछ हिस्सा बाक़ी रह जाए तो क्या करें?
गुस्ल के बाद अगर मालूम हो जाए कि मेरे जिस्म का कुछ हिस्सा अभी नहीं भीगा है तो दुबारा फ़िर से गुस्ल करे
क्या गुस्ल के बाद वजू की जरूरत है?
अगर आपने ऊपर के बताए गए सुन्नत तरीके के मुताबिक़ पहले वजू किया फ़िर गुस्ल किया या अगर वजू नहीं किया सिर्फ़ गुस्ल ही किया तो अब बाद में वजू की जरूरत नहीं है इस लिए कि जिस्म के पूरे हिस्से को पाकी हासिल हो गई है
नंगे गुस्ल करना कैसा है?
अगर ऐसी जगह पर नहा रहे हैं जहां किसी की नज़र नहीं पड़ती है तो नंगे नहाना दुरुस्त है लेकिन फ़िर भी बेहतर तरीक़ा यही है कि तहबंद वगैरह बांध कर नहाए
Conclusion
मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल ghusl ka tarika पसंद आया होगा और जो भी आपके मन में गुस्ल से संबंधित जितने भी सवाल आपके मन में होंगे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा लेकिन फ़िर भी अगर आप को कोई भी सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं ज़रूर आपके सवाल का जवाब देने की पुरी कोशिश करूंगा और मुझे आपके सवाला का जवाब देकर काफ़ी अच्छा लगेगा ।
🌹Thank you so much🌹
📝 इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप
0 Comments