दरूद शरीफ पढ़ने से क्या फायदा होता है?Darood Sharif ki Fazilat in Hindi
हुज़ूर पुरनूर सरकार मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दरूद शरीफ़ पढ़ने के फजाईल में बयान किया गया है कि,
एक औरत का बेटा था जो बहुत गुनहगार था, उसकी मां उसको नेकी करने का हुक्म देती, बे हयाई और बुरे कामों से रोकती थी, लेकिन वह बाज़ नही आता था।
आखिर कार तक़दीर उस पर गालिब आई और वह गुनाहों की हालत में ही मर गया, उसकी मां को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा कि उसका बेटा बगैर तौबा किए ही मर गया। उसने तमन्ना की के उसे ख्वाब में देखें।
एक मरतबा अपने बेटे को ख्वाब में देखा जो अजाब में मुबतला था, उसे देख कर वह और भी गमगीन हो गई, फिर कुछ मुद्दत बाद दोबारा अपने बेटे को ख्वाब में देखा तो उसकी हालत अच्छी थी और वह बहुत खुश था।
उस औरत ने अपने बेटे से इस बारे में पूछा कि बेटे मैं जब पहली बार तुमको देखा था तो तुम अजाब में मुबतला थे, फ़िर ये मरतबा और मुकाम कैसे मिला।
तो उसने जवाब दिया कि ऐ मेरी मां एक गुनहगार शख्स हमारे क़ब्रिस्तान की तरफ़ से गुजरा उसने क़ब्रों की तरफ देखा और दोबारा ज़िंदा उठाए जाने के मुताल्लिक गौरो फिक्र किया , मुर्दों से नसिहत हासिल की ।
अपनी गलतियों पर रोया और अपनी खताओं पर शर्मिंदा होकर अल्लाह तआला की बारगाह में तौबा की, कि अब वह कभी गुनाहों की तरफ़ नहीं जाएगा , उसकी तौबा से आसमान के फ़रिश्ते बहुत खुश हुए।
और कहने लगे"شبحان الله عزوجل"इस शख्स ने अपने रब तआला के साथ क्या खूब सुलह किया है।
जब उसने सच्ची तौबा की तो अल्लाह ने उसकी तौबा कुबूल फरमा लिया, फिर उसने कुरआन मजीद पढ़ा और हुज़ूर पुरनूर सरकार मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दरूद शरीफ़ पेश किया।
और उसका सवाब हम सब क़ब्रिस्तान वालों पर पहुंचाया उसका सवाब हम सब को बांटा गया तो मुझे भी उससे भलाई मिली जिसकी वजह से अल्लाह ने मुझे बख्श दीया और वो मुकाम अता फरमाया जो आपने देखा।
ऐ अम्मी जान याद रखिए हुज़ूर पुरनूर सरकार मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर दरूद शरीफ़ पढ़ना दिलों का नूर और गुनाहों का कफ्फारा और जिंदों और मुर्दों के लिए रहमत है।
👇
📚{हिकायतें और नसिहतें, सफा न.27}
तो हजरात इस वाकिया से हमें दरूद शरीफ़ और तौबा की फजीलत के बारे में पता चला की हमें इससे क्या क्या फायदे मिल सकते हैं
इस लिए हमें चाहिए कि हम कसरत से दरूद शरीफ़ पढ़ें और तौबा अस्तगफार करते रहें।
{इस्लामिक सवाल जवाब ग्रुप}
0 Comments