Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोजा कौन कौन सी चीजों से टूटता है?

रोजा कौन कौन सी चीजों से टूटता है?

सवाल

किन चीज़ों से रोज़ा मकरुह हो जाता है

जवाब

झूट, चुगली, गिबत, गाली देने, बेहूदा बात करने, और किसी को तकलीफ़ देने से रोज़ा मकरुह हो जाता है {बहारे शरीअत}


सवाल

क्या रोजेदार को कुल्ली करने के लिए मुंह भर पानी लेना मकरूह है

जवाब

हां रोजेदार को कुल्ली करने के लिए मुंह भर पानी लेना मकरूह है


सवाल

क्या रोज़ा की हालत में खुशबू सूंघना तेल मालिश करना और सुरमा लगाना मकरूह है

जवाब

नहीं रोज़ा की हालत में खुशबू सूंघना तेल मालिश करना और सुरमा लगाना मकरूह नहीं है, मगर मर्दों को ज़ीनत के लिए सूरमा लगाना हमेशा मकरूह है और रोज़ा की हालत में बदरजए ओला ज़रूर मकरूह है {बहारे शरीअत}


सवाल 

क्या रोज़ा में मिसवाक करना मकरूह है 

जवाब 

हीं, रोज़ा में मिसवाक करना मकरूह नहीं है बल्कि जैसे और दिनों में मिस्वाक करना सुन्नत है वैसे ही रोज़ा में भी मिसवाक करना सुन्नत है, चाहे मिसवाक सुखी हो या गीली, और जवाल से पहले करें या बाद में किसी वक्त मकरूह नहीं है 

सवाल

रमजान के तीन भाग कौन से हैं?

जवाब

1.पहला अशरा यानी पहला दस दिन (रहमत) का,

इन दस दिनों में अल्लाह की बेशुमार रहमत बरसती है,

2.दूसरा अशरा यानी दूसरा दस दिन (मगफिरत) का,

इन दस दिनों में अल्लाह तआला अपने बहुत से बंदों की मगफिरत फरमाता है जो सच्चे दिल से उसकी इबादत और हम्द व सना करता है और मगफिरत की दुआ मांगता है 

3. आखरी अशरा यानी आखरी दस दिन (जहन्नम से आज़ादी) का,

इन दस दिनों में अल्लाह तआला अपने बंदों को जहन्नम से आज़ाद फरमाता है और इन्हीं दस दिनों में अल्लाह तआला शबे कद्र को पोशीदा यानी छुपा रखा है 

इस लिए आखरी दस दिनों में हमें अल्लाह तआला की इबादत रात में कसरत से करनी चाहिए और आखरी दस दिनों में शबे कद्र को तलाश करनी चाहिए और इसी वजह से आखरी दस दिन में एतेकाफ किया जाता है 


Post a Comment

0 Comments