Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ज़्वाल के वक्त निकाह हो सकता है कि नहीं ? Islamic Quiz in Hindi

Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब

Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब

सवाल

ज़्वाल के वक्त निकाह हो सकता है कि नहीं ?

जवाब

ज़्वाल के वक्त भी निकाह पढ़ना पढ़ाना जाएज़ और सही है क्योंकि निकाह के लिए दो मुसलमान आकिल व बालिग मर्द गवाह और इजाब व क़ुबूल ज़रूरी है इसके लिए बवाजू होना या पाक होना शर्त नहीं ना ही गैर वक्त मकरूहा का होना शर्त है ।

हां औकाते मकरुहा में सिर्फ़ नमाज़ पढ़ना ना जायज़, और कुरान की तिलावत मकरूह (तंजीही)है बाक़ी आमाल मना नहीं है 

हुज़ूर सरकार आला हज़रत अलैहिर रहमां ईरशाद फरमाते हैं कि 

जब आफताब क़रीब गुरुब को पहुंचे और वक्त कराहत आए तो उस वक्त क़ुरान की तिलावत मुल्तवी की जाए और अज्कारे इलाहिय्या किए जाएं कि आफताब निकलते डूबते और ठीक दोपहर के वक्त नमाज़ ना जायज़ और तिलावते क़ुरान मकरूह तंजीही है 

{फतावा रजविया, जिल्द 2, सफा 359}


Post a Comment

0 Comments